इब्रानियों 8:3 - इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 20193 क्योंकि हर एक महायाजक भेंट, और बलिदान चढ़ाने के लिये ठहराया जाता है, इस कारण अवश्य है, कि इसके पास भी कुछ चढ़ाने के लिये हो। अध्याय देखेंपवित्र बाइबल3 प्रत्येक महायाजक को इसलिए नियुक्त किया जाता है कि वह भेटों और बलिदानों-दोनों को ही अर्पित करे। और इसलिए इस महायाजक के लिए भी यह आवश्यक था कि उसके पास भी चढ़ावे के लिए कुछ हो। अध्याय देखेंHindi Holy Bible3 क्योंकि हर एक महायाजक भेंट, और बलिदान चढ़ाने के लिये ठहराया जाता है, इस कारण अवश्य है, कि इस के पास भी कुछ चढ़ाने के लिये हो। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)3 प्रत्येक महापुरोहित भेंट और बलि चढ़ाने के लिए नियुक्त है, इसलिए यह आवश्यक है कि उसके पास चढ़ावे के लिए कुछ हो। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)3 क्योंकि हर एक महायाजक भेंट और बलिदान चढ़ाने के लिये ठहराया जाता है, इस कारण अवश्य है कि इस याजक के पास भी कुछ चढ़ाने के लिये हो। अध्याय देखेंनवीन हिंदी बाइबल3 प्रत्येक महायाजक को भेंट और बलिदान चढ़ाने के लिए नियुक्त किया जाता है; इसलिए आवश्यक है कि इस महायाजक के पास भी चढ़ाने के लिए कुछ हो। अध्याय देखें |