इब्रानियों 8:2 - इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 20192 और पवित्रस्थान और उस सच्चे तम्बू का सेवक हुआ, जिसे किसी मनुष्य ने नहीं, वरन् प्रभु ने खड़ा किया था। अध्याय देखेंपवित्र बाइबल2 वह उस पवित्र गर्भगृह में यानी सच्चे तम्बू में जिसे परमेश्वर ने स्थापित किया था, न कि मनुष्य ने, सेवा कार्य करता है। अध्याय देखेंHindi Holy Bible2 और पवित्र स्थान और उस सच्चे तम्बू का सेवक हुआ, जिसे किसी मनुष्य ने नहीं, वरन प्रभु ने खड़ा किया था। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)2 उस वास्तविक पवित्र स्थान तथा शिविर के धर्मसेवक हैं जो मनुष्य द्वारा नहीं, बल्कि प्रभु द्वारा संस्थापित है। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)2 और पवित्रस्थान और उस सच्चे तम्बू का सेवक हुआ जिसे किसी मनुष्य ने नहीं, वरन् प्रभु ने खड़ा किया है। अध्याय देखेंनवीन हिंदी बाइबल2 और उस पवित्र स्थान और सच्चे तंबू का सेवक है, जिसे किसी मनुष्य ने नहीं बल्कि प्रभु ने खड़ा किया है। अध्याय देखें |