इब्रानियों 7:8 - इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 20198 और यहाँ तो मरनहार मनुष्य दसवाँ अंश लेते हैं पर वहाँ वही लेता है, जिसकी गवाही दी जाती है, कि वह जीवित है। अध्याय देखेंपवित्र बाइबल8 जहाँ तक लेवियों का प्रश्न है, उनमें दसवाँ भाग उन व्यक्तियों द्वारा इकट्ठा किया जाता है, जो मरणशील हैं किन्तु मिलिकिसिदक का जहाँ तक प्रश्न है दसवाँ भाग उसके द्वारा एकत्र किया जाता है जो शास्त्र के अनुसार अभी भी जीवित है। अध्याय देखेंHindi Holy Bible8 और यहां तो मरनहार मनुष्य दसवां अंश लेते हैं पर वहां वही लेता है, जिस की गवाही दी जाती है, कि वह जीवित है। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)8 इसके अतिरिक्त दशमांश पाने वाले लेवी-वंशी मरणशील मनुष्य हैं, जब कि मलकीसेदेक के विषय में धर्मग्रन्थ कहता है कि वह जीवित बने रहते हैं। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)8 और यहाँ तो मरनहार मनुष्य दसवाँ अंश लेते हैं, पर वहाँ वही लेता है जिसकी गवाही दी जाती है कि वह जीवित है। अध्याय देखेंनवीन हिंदी बाइबल8 यहाँ तो नश्वर मनुष्य दशमांश लेते हैं, परंतु वहाँ वही लेता है जिसकी साक्षी दी जाती है कि वह जीवित है। अध्याय देखें |