इब्रानियों 3:8 - इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 20198 तो अपने मन को कठोर न करो, जैसा कि क्रोध दिलाने के समय और परीक्षा के दिन जंगल में किया था। (निर्ग. 17:7, गिन. 20:2,5,13) अध्याय देखेंपवित्र बाइबल8 “आज यदि उसकी आवाज़ सुनो! अपने हृदय जड़ मत करो, जैसे बगावत के दिनों में किये थे। जब मरुस्थल में परीक्षा हो रही थी। अध्याय देखेंHindi Holy Bible8 तो अपने मन को कठोर न करो, जैसा कि क्रोध दिलाने के समय और परीक्षा के दिन जंगल में किया था। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)8 तो अपना हृदय कठोर न करना, जैसा कि पहले, विद्रोह के समय, हुआ था। उस दिन तुम्हारे पूर्वजों ने निर्जन प्रदेश में मेरी परीक्षा ली। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)8 तो अपने मन को कठोर न करो, जैसा कि क्रोध दिलाने के समय और परीक्षा के दिन जंगल में किया था। अध्याय देखेंनवीन हिंदी बाइबल8 तो अपने मनों को वैसे कठोर न करना, जैसे तुमने जंगल में परीक्षा के दिन मुझे क्रोध दिलाने के समय किया था। अध्याय देखें |