इफिसियों 6:21 - इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 201921 तुखिकुस जो प्रिय भाई और प्रभु में विश्वासयोग्य सेवक है, तुम्हें सब बातें बताएगा कि तुम भी मेरी दशा जानो कि मैं कैसा रहता हूँ। अध्याय देखेंपवित्र बाइबल21 तुम भी, मैं कैसा हूँ और क्या कर रहा हूँ, इसे जान जाओ। सो तुखिकुस तुम्हें सब कुछ बता देगा। वह हमारा प्रिय बंधु है और प्रभु में स्थित एक विश्वासपूर्ण सेवक है अध्याय देखेंHindi Holy Bible21 और तुखिकुस जो प्रिय भाई और प्रभु में विश्वासयोग्य सेवक है तुम्हें सब बातें बताएगा, कि तुम भी मेरी दशा जानो कि मैं कैसा रहता हूं। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)21 प्रभु की संगति में प्रिय भाई और विश्वस्त सेवक तुखिकुस आप लोगों को यह सब बता देंगे, ताकि आप भी जान लें कि मैं कैसे हूँ और क्या कर रहा हूँ। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)21 तुखिकुस, जो प्रिय भाई और प्रभु में विश्वासयोग्य सेवक है, तुम्हें सब बातें बताएगा कि तुम भी मेरी दशा जानो कि मैं कैसा रहता हूँ। अध्याय देखेंनवीन हिंदी बाइबल21 प्रिय भाई और प्रभु में विश्वासयोग्य सेवक तुखिकुस तुम्हें सब कुछ बताएगा ताकि अब तुम भी मेरे विषय में जान सको कि मैं किस स्थिति में हूँ। अध्याय देखें |