आमोस 5:14 - इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 201914 हे लोगों, बुराई को नहीं, भलाई को ढूँढ़ो, ताकि तुम जीवित रहो; और तुम्हारा यह कहना सच ठहरे कि सेनाओं का परमेश्वर यहोवा तुम्हारे संग है। अध्याय देखेंपवित्र बाइबल14 तुम कहते हो कि परमेश्वर हमारे साथ है। अत: अच्छे काम करो, बुरे नहीं। तब तुम जीवित रहोगे और सर्वशक्तिमान परमेश्वर यहोवा सच ही तुम्हारे साथ होगा। अध्याय देखेंHindi Holy Bible14 हे लोगो, बुराई को नहीं, भलाई को ढूंढ़ो, ताकि तुम जीवित रहो; और तुम्हारा यह कहना सच ठहरे कि सेनाओं का परमेश्वर यहोवा तुम्हारे संग है। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)14 भलाई को खोजो, बुराई को नहीं! तब तुम जीवित रहोगे; स्वर्गिक सेनाओं का प्रभु परमेश्वर तुम्हारे साथ रहेगा, जैसा तुमने कहा है। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)14 हे लोगो, बुराई को नहीं, भलाई को ढूँढ़ो, ताकि तुम जीवित रहो; और तुम्हारा यह कहना सच ठहरे कि सेनाओं का परमेश्वर यहोवा तुम्हारे संग है। अध्याय देखेंसरल हिन्दी बाइबल14 बुराई नहीं, पर भलाई करो, कि तुम जीवित रहो. तब याहवेह सर्वशक्तिमान परमेश्वर तुम्हारे साथ रहेंगे, जैसा कि तुम्हारा दावा है कि वह तुम्हारे साथ हैं. अध्याय देखें |