आमोस 2:3 - इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 20193 मैं उसके बीच में से न्यायी का नाश करूँगा, और साथ ही साथ उसके सब हाकिमों को भी घात करूँगा,” यहोवा का यही वचन है। अध्याय देखेंपवित्र बाइबल3 अत: मैं मोआब के राजाओ को समाप्त कर दूँगा और मैं मोआब के सभी प्रमुखों को मार डालूँगा।” यहोवा ने वह सब कहा। अध्याय देखेंHindi Holy Bible3 मैं उसके बीच में से न्यायी को नाश करूंगा, और साथ ही साथ उसके सब हाकिमों को भी घात करूंगा, यहोवा का यही वचन है॥ अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)3 मैं उसके मध्य से शासक को मिटा दूंगा; शासक के साथ उच्चाधिकारियों का भी वध कर दूंगा।’ प्रभु ने यह कहा है। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)3 मैं उसके बीच में से न्यायी का नाश करूँगा, और साथ ही साथ उसके सब हाकिमों को भी घात करूँगा,” यहोवा का यही वचन है। अध्याय देखेंसरल हिन्दी बाइबल3 मैं मोआब के शासक को नाश कर दूंगा और उसे उसके सब अधिकारियों समेत मार डालूंगा,” यह याहवेह का कहना है. अध्याय देखें |