अय्यूब 7:5 - इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 20195 मेरी देह कीड़ों और मिट्टी के ढेलों से ढकी हुई है; मेरा चमड़ा सिमट जाता, और फिर गल जाता है। (यशा. 14:11) अध्याय देखेंपवित्र बाइबल5 मेरा शरीर कीड़ों और धूल से ढका हुआ है। मेरी त्वचा चिटक गई है और इसमें रिसते हुए फोड़े भर गये हैं। अध्याय देखेंHindi Holy Bible5 मेरी देह कीड़ों और मिट्टी के ढेलों से ढकी हुई है; मेरा चमड़ा सिमट जाता, और फिर गल जाता है। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)5 मेरा शरीर कीड़ों का घर है, मेरी देह पर मिट्टी की परत चढ़ी है। मेरी चमड़ी कड़ी पड़ गई है, और वह फिर गलने लगी है। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)5 मेरी देह कीड़ों और मिट्टी से ढकी हुई है; मेरा चमड़ा सिमट जाता, और फिर गल जाता है। अध्याय देखेंसरल हिन्दी बाइबल5 मेरी खाल पर कीटों एवं धूल की परत जम चुकी है, मेरी खाल कठोर हो चुकी है, उसमें से स्राव बहता रहता है. अध्याय देखें |