अय्यूब 5:22 - इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 201922 तू उजाड़ और अकाल के दिनों में हँसमुख रहेगा, और तुझे जंगली जन्तुओं से डर न लगेगा। अध्याय देखेंपवित्र बाइबल22 विनाश और भुखमरी पर तू हँसेगा और तू जंगली जानवरों से कभी भयभीत न होगा। अध्याय देखेंHindi Holy Bible22 तू उजाड़ और अकाल के दिनों में हँसमुख रहेगा, और तुझे बनैले जन्तुओं से डर न लगेगा। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)22 बल्कि तुम विनाश और अकाल पर हँसोगे; तुम्हें पृथ्वी के किसी भी जंगली पशु से डर नहीं लगेगा। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)22 तू विनाश और अकाल के दिनों में हँसमुख रहेगा, और तुझे बनैले जन्तुओं से डर न लगेगा। अध्याय देखेंसरल हिन्दी बाइबल22 हिंसा तथा अकाल तुम्हारे लिए उपहास के विषय होंगे, तुम्हें हिंसक पशुओं का भय न होगा. अध्याय देखें |