अय्यूब 5:21 - इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 201921 तू वचनरुपी कोड़े से बचा रहेगा और जब विनाश आए, तब भी तुझे भय न होगा। अध्याय देखेंपवित्र बाइबल21 जब लोग अपने कठोर शब्दों से तेरे लिये बुरी बात बोलेंगे, तब परमेश्वर तेरी रक्षा करेगा। विनाश के समय तुझे डरने की आवश्यकता नहीं होगी। अध्याय देखेंHindi Holy Bible21 तू वचनरूपी कोड़े से बचा रहेगा और जब विनाश आए, तब भी तुझे भय न होगा। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)21 तुम शब्द-रूपी कोड़े की मार से बचे रहोगे, विनाश के आगमन पर तुम भयभीत नहीं होगे; अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)21 तू वचनरूपी कोड़े से बचा रहेगा और जब विनाश आए, तब भी तुझे भय न होगा। अध्याय देखेंसरल हिन्दी बाइबल21 तुम चाबुक समान जीभ से सुरक्षित रहोगे, तथा तुम्हें हिंसा भयभीत न कर सकेगी. अध्याय देखें |