अय्यूब 37:17 - इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 201917 जब पृथ्वी पर दक्षिणी हवा ही के कारण से सन्नाटा रहता है तब तेरे वस्त्र गर्म हो जाते हैं? अध्याय देखेंपवित्र बाइबल17 किन्तु अय्यूब, तुम ये बातें नहीं जानते। तुम बस इतना जानते है कि तुमको पसीना आता है और तेरे वस्त्र तुझ से चिपके रहते हैं, और सब कुछ शान्त व स्थिर रहता है, जब दक्षिण से गर्म हवा आती है। अध्याय देखेंHindi Holy Bible17 जब पृथ्वी पर दक्खिनी हवा ही के कारण से सन्नाटा रहता है तब तेरे वस्त्र क्यों गर्म हो जाते हैं? अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)17 जब देश में दक्षिणी वायु के कारण सन्नाटा छा जाता है, तब तुम्हारे वस्त्र क्यों गर्म हो जाते हैं? अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)17 जब पृथ्वी पर दक्षिणी हवा के कारण सन्नाटा रहता है, तब तेरे वस्त्र क्यों गर्म हो जाते हैं? अध्याय देखेंसरल हिन्दी बाइबल17 जब धरती दक्षिण वायु प्रवाह के कारण निस्तब्ध हो जाती है आपके वस्त्रों में उष्णता हुआ करती है? अध्याय देखें |