अय्यूब 33:24 - इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 201924 तो वह उस पर अनुग्रह करके कहता है, ‘उसे गड्ढे में जाने से बचा ले, मुझे छुड़ौती मिली है। अध्याय देखेंपवित्र बाइबल24 वह स्वर्गदूत उस व्यक्ति पर दयालु होगा, वह दूत परमेश्वर से कहेगा: ‘इस व्यक्ति की मृत्यु के देश से रक्षा हो! इसका मूल्य चुकाने को एक राह मुझ को मिल गयी है।’ अध्याय देखेंHindi Holy Bible24 तो वह उस पर अनुग्रह कर के कहता है, कि उसे गढ़हे में जाने से बचा ले, मुझे छुड़ौती मिली है। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)24 तो वह उस पर कृपा करता और यह कहता है, “इसको कबर में मत ले जाओ, वरन् छोड़ दो; क्योंकि मुझे इसका विमोचन-मूल्य मिल गया है। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)24 तो वह उस पर अनुग्रह करके कहता है, ‘उसे गढ़हे में जाने से बचा ले, मुझे छुड़ौती का दाम मिल गया है। अध्याय देखेंसरल हिन्दी बाइबल24 तब वह बड़ी ही शालीनता के भाव में उससे यह कहे. ‘उसका उस कब्र में जाना निरस्त कर दिया जाए, मुझे इसके लिए छुड़ौती प्राप्त हो चुकी है; अध्याय देखें |