अय्यूब 31:19 - इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 201919 यदि मैंने किसी को वस्त्रहीन मरते हुए देखा, या किसी दरिद्र को जिसके पास ओढ़ने को न था अध्याय देखेंपवित्र बाइबल19 जब मैंने किसी को इसलिये कष्ट भोगते पाया कि उसके पास वस्त्र नहीं हैं, अथवा मैंने किसी दीन को बिना कोट के पाया। अध्याय देखेंHindi Holy Bible19 यदि मैं ने किसी को वस्त्रहीन मरते हुए देखा, वा किसी दरिद्र को जिसके पास ओढ़ने को न था अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)19 यदि मेरी आंखों के सामने कोई गरीब वस्त्र के अभाव में ठण्ड के कारण मर गया अथवा मैंने किसी गरीब को वस्त्रहीन देखा अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)19 यदि मैं ने किसी को वस्त्रहीन मरते हुए देखा, या किसी दरिद्र को जिसके पास ओढ़ने को न था अध्याय देखेंसरल हिन्दी बाइबल19 यदि मैंने अपर्याप्त वस्त्रों के कारण किसी का नाश होने दिया है, अथवा कोई दरिद्र वस्त्रहीन रह गया हो. अध्याय देखें |
तब जिन पुरुषों के नाम ऊपर लिखे हैं, उन्होंने उठकर बन्दियों को ले लिया, और लूट में से सब नंगे लोगों को कपड़े, और जूतियाँ पहनाईं; और खाना खिलाया, और पानी पिलाया, और तेल मला; और तब निर्बल लोगों को गदहों पर चढ़ाकर, यरीहो को जो खजूर का नगर कहलाता है, उनके भाइयों के पास पहुँचा दिया। तब वे सामरिया को लौट आए।