अय्यूब 27:5 - इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 20195 परमेश्वर न करे कि मैं तुम लोगों को सच्चा ठहराऊँ, जब तक मेरा प्राण न छूटे तब तक मैं अपनी खराई से न हटूँगा। अध्याय देखेंपवित्र बाइबल5 मैं कभी नहीं मानूँगा कि तुम लोग सही हो! जब तक मैं मरूँगा उस दिन तक कहता रहूँगा कि मैं निर्दोष हूँ! अध्याय देखेंHindi Holy Bible5 ईश्वर न करे कि मैं तुम लोगों को सच्चा ठहराऊं, जब तक मेरा प्राण न छूटे तब तक मैं अपनी खराई से न हटूंगा। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)5 परमेश्वर न करे कि मैं यह कहूँ कि तुम सच कहते हो। मैं जीवन के अन्तिम क्षण तक अपने आदर्श को अपने से अलग नहीं करूँगा। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)5 ईश्वर न करे कि मैं तुम लोगों को सच्चा ठहराऊँ, जब तक मेरा प्राण न छूटे तब तक मैं अपनी खराई से न हटूँगा। अध्याय देखेंसरल हिन्दी बाइबल5 परमेश्वर ऐसा कभी न होने दें, कि तुम्हें सच्चा घोषित कर दूं; मृत्युपर्यंत मैं धार्मिकता का त्याग न करूंगा. अध्याय देखें |