अय्यूब 22:9 - इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 20199 तूने विधवाओं को खाली हाथ लौटा दिया। और अनाथों की बाहें तोड़ डाली गई। अध्याय देखेंपवित्र बाइबल9 किन्तु तूने विधवाओं को बिना कुछ दिये लौटा दिया। अय्यूब, तूने अनाथ बच्चों को लूट लिया और उनसे बुरा व्यवहार किया। अध्याय देखेंHindi Holy Bible9 तू ने विधवाओं को छूछे हाथ लौटा दिया। और अनाथों की बाहें तोड़ डाली गईं। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)9 तुमने विधवाओं को खाली हाथ भगा दिया; तुमने पितृहीन बालकों के हाथ तोड़ डाले। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)9 तू ने विधवाओं को छूछे हाथ लौटा दिया, और अनाथों की बाहें तोड़ डालीं। अध्याय देखेंसरल हिन्दी बाइबल9 तुमने विधवाओं को निराश लौटा दिया है पितृहीनों का बल कुचल दिया गया है. अध्याय देखें |
“तब मैं न्याय करने को तुम्हारे निकट आऊँगा; और टोन्हों, और व्यभिचारियों, और झूठी शपथ खानेवालों के विरुद्ध, और जो मजदूर की मजदूरी को दबाते, और विधवा और अनाथों पर अंधेर करते, और परदेशी का न्याय बिगाड़ते, और मेरा भय नहीं मानते, उन सभी के विरुद्ध मैं तुरन्त साक्षी दूँगा,” सेनाओं के यहोवा का यही वचन है। (याकू. 5:4)