Biblia Todo Logo
ऑनलाइन बाइबिल
- विज्ञापनों -




अय्यूब 19:24 - इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019

24 और लोहे की टाँकी और सीसे से वे सदा के लिये चट्टान पर खोदी जातीं।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबल

24 मेरी यह कामना है काश! मैं जिन बातों को कहता उन्हें किसी लोहे की टाँकी से सीसे पर लिखा जाता, अथवा उनको चट्टान पर खोद दिया जाता, ताकि वे सदा के लिये अमर हो जाती।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

Hindi Holy Bible

24 और लोहे की टांकी और शीशे से वे सदा के लिये चट्टान पर खोदी जातीं।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

24 काश! लोहे की कलम और सीसे से वे सदा के लिए चट्टान पर अंकित की जातीं।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

24 और लोहे की टाँकी और सीसे से वे सदा के लिये चट्टान पर खोदी जातीं।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

सरल हिन्दी बाइबल

24 सीसे के पटल पर लौह लेखनी से उन्हें चट्टान पर स्थायी रूप से खोद दिया जाता!

अध्याय देखें प्रतिलिपि




अय्यूब 19:24
8 क्रॉस रेफरेंस  

“भला होता, कि मेरी बातें लिखी जातीं; भला होता, कि वे पुस्तक में लिखी जातीं,


मुझे तो निश्चय है, कि मेरा छुड़ानेवाला जीवित है, और वह अन्त में पृथ्वी पर खड़ा होगा। (1 यूह. 2:28, यशा. 54: 5)


और इस्राएल के पुत्रों के जितने नाम हैं उतने मणि हों, अर्थात् उनके नामों की गिनती के अनुसार बारह नाम खुदें, बारहों गोत्रों में से एक-एक का नाम एक-एक मणि पर ऐसे खुदे जैसे छापा खोदा जाता है।


और वे तख्तियाँ परमेश्वर की बनाई हुई थीं, और उन पर जो खोदकर लिखा हुआ था वह परमेश्वर का लिखा हुआ था।


“यहूदा का पाप लोहे की टाँकी और हीरे की नोक से लिखा हुआ है; वह उनके हृदयरूपी पटिया और उनकी वेदियों के सींगों पर भी खुदा हुआ है।


और उन पत्थरों पर इस व्यवस्था के सब वचनों को स्पष्ट रीति से लिख देना।”


हमारे पर का पालन करें:

विज्ञापनों


विज्ञापनों