Biblia Todo Logo
ऑनलाइन बाइबिल
- विज्ञापनों -




अय्यूब 17:15 - इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019

15 तो मेरी आशा कहाँ रही? और मेरी आशा किसके देखने में आएगी?

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबल

15 किन्तु यदि वह मेरी एकमात्र आशा है तब तो कोई आशा मुझे नहीं हैं और कोई भी व्यक्ति मेरे लिये कोई आशा नहीं देख सकता है।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

Hindi Holy Bible

15 तो मेरी आशा कहां रही? और मेरी आशा किस के देखने में आएगी?

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

15 तो भविष्‍य के लिए मेरी आशा कहां रही? मेरे सौभाग्‍य को कौन देख पाएगा?

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

15 तो मेरी आशा कहाँ रही? मेरी आशा किस के देखने में आएगी?

अध्याय देखें प्रतिलिपि

सरल हिन्दी बाइबल

15 तो मेरी आशा कहां है? किसे मेरी आशा का ध्यान है?

अध्याय देखें प्रतिलिपि




अय्यूब 17:15
9 क्रॉस रेफरेंस  

वह मुझे घात करेगा, मुझे कुछ आशा नहीं; तो भी मैं अपनी चाल-चलन का पक्ष लूँगा।


और पत्थर जल से घिस जाते हैं, और भूमि की धूलि उसकी बाढ़ से बहाई जाती है; उसी प्रकार तू मनुष्य की आशा को मिटा देता है।


उसने चारों ओर से मुझे तोड़ दिया, बस मैं जाता रहा, और मेरी आशा को उसने वृक्ष के समान उखाड़ डाला है।


क्या परमेश्वर का भय ही तेरा आसरा नहीं? और क्या तेरी चाल चलन जो खरी है तेरी आशा नहीं?


मुझ में बल ही क्या है कि मैं आशा रखूँ? और मेरा अन्त ही क्या होगा कि मैं धीरज धरूँ?


मेरे दिन जुलाहे की ढरकी से अधिक फुर्ती से चलनेवाले हैं और निराशा में बीते जाते हैं।


मैंने कहा, अपनी आयु के बीच ही मैं अधोलोक के फाटकों में प्रवेश करूँगा; क्योंकि मेरी शेष आयु हर ली गई है। (मत्ती 16:18)


इसलिए मैंने कहा, “मेरा बल नष्ट हुआ, और मेरी आशा जो यहोवा पर थी, वह टूट गई है।”


फिर उसने मुझसे कहा, “हे मनुष्य के सन्तान, ये हड्डियाँ इस्राएल के सारे घराने की उपमा हैं। वे कहते हैं, हमारी हड्डियाँ सूख गई, और हमारी आशा जाती रही; हम पूरी रीति से कट चूके हैं।


हमारे पर का पालन करें:

विज्ञापनों


विज्ञापनों