2 शमूएल 3:17 - इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 201917 फिर अब्नेर ने इस्राएल के पुरनियों के संग इस प्रकार की बातचीत की, “पहले तो तुम लोग चाहते थे कि दाऊद हमारे ऊपर राजा हो। अध्याय देखेंपवित्र बाइबल17 अब्नेर ने इस्राएल के प्रमुखों को यह सन्देश भेजा। उसने कहा, “आप लोग दाऊद को अपना राजा बनाने के इच्छुक थे। अध्याय देखेंHindi Holy Bible17 और अब्नेर ने इस्राएल के पुरनियों के संग इस प्रकार की बातचीत की, कि पहिले तो तुम लोग चाहते थे कि दाऊद हमारे ऊपर राजा हो। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)17 अब्नेर ने इस्राएल प्रदेश के धर्म-वृद्धों से विचार-विमर्श किया। उसने कहा, ‘तुम बहुत समय से इस बात का प्रयत्न कर रहे हो कि दाऊद तुम्हारा राजा बने। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)17 फिर अब्नेर ने इस्राएल के पुरनियों के संग इस प्रकार की बातचीत की, “पहले तो तुम लोग चाहते थे कि दाऊद हमारे ऊपर राजा हो। अध्याय देखेंसरल हिन्दी बाइबल17 अबनेर ने इस्राएल के पुरनियों की सभा आयोजित की, और उन्हें संबोधित करते हुए कहा, “बीते वर्षों से आपकी यह इच्छा रही है कि दावीद आप पर राजा होकर शासन करें. अध्याय देखें |