2 शमूएल 24:7 - इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 20197 तब वे सोर नामक दृढ़ गढ़, और हिब्बियों और कनानियों के सब नगरों में गए; और उन्होंने यहूदा देश की दक्षिण में बेर्शेबा में दौरा निपटाया। अध्याय देखेंपवित्र बाइबल7 वे सोर के किले को गये। वे हिब्बियों और कनानियों के सभी नगरों को गये। वे दक्षिणी यहूदा में बेर्शेबा को गए। अध्याय देखेंHindi Holy Bible7 तब वे सोर नाम दृढ़ गढ़, और हिब्बियों और कनानियों के सब नगरों में गए; और उन्होंने यहूदा देश की दक्खिन दिशा में बेर्शबा में दौरा निपटाया। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)7 वे सोर के किले में आए। वे हिव्वी और कनानी जातियों के सब नगरों में गए। तत्पश्चात् वे यहूदा प्रदेश के नेगब क्षेत्र में स्थित बएर-शेबा नगर को गए। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)7 तब वे सोर नामक दृढ़ गढ़, और हिव्वियों और कनानियों के सब नगरों में गए; और उन्होंने यहूदा देश के दक्षिण में बेर्शेबा का दौरा निपटाया। अध्याय देखेंसरल हिन्दी बाइबल7 फिर वे सोर के गढ़ पहुंचे, जहां से उन्होंने हिव्वियों और कनानियों के सभी नगरों में गिनती पूरी की. इसके बाद वे बेअरशेबा में यहूदिया के नेगेव पहुंचे. अध्याय देखें |