2 शमूएल 21:13 - इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 201913 वह वहाँ से शाऊल और उसके पुत्र योनातान की हड्डियों को ले आया; और फांसी पाए हुओं की हड्डियाँ भी इकट्ठी की गईं। अध्याय देखेंपवित्र बाइबल13 दाऊद, शाऊल और उसके पुत्र योनातन की अस्थियों को, गिलाद से लाया। तब लोगों ने शाऊल के सात पुत्रों के शवों को इकट्ठा किया जो फाँसी चढ़ा दिये गये थे। अध्याय देखेंHindi Holy Bible13 तो वह वहां से शाऊल और उसके पुत्र योनातन की हड्डियों को ले आया; और फांसी पाए हुओं की हड्डियां भी इकट्ठी की गई। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)13 दाऊद वहाँ से शाऊल और उसके पुत्र योनातन की अस्थियाँ ले गया। तत्पश्चात् उन्होंने फांसी पर लटकाए गए सातों पुत्रों की अस्थियाँ एकत्र कीं, अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)13 वह वहाँ से शाऊल और उसके पुत्र योनातान की हड्डियों को ले आया; और फाँसी पाए हुओं की हड्डियाँ भी इकट्ठी की गईं। अध्याय देखेंसरल हिन्दी बाइबल13 दावीद ने शाऊल और उनके पुत्र योनातन की अस्थियां ले जाकर उनकी अस्थियों के साथ इकट्ठा कर दीं, जो यहां टांगे गए थे. अध्याय देखें |