2 शमूएल 2:5 - इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 20195 तब दाऊद ने दूतों से गिलाद के याबेश के लोगों के पास यह कहला भेजा, “यहोवा की आशीष तुम पर हो, क्योंकि तुम ने अपने प्रभु शाऊल पर यह कृपा करके उसको मिट्टी दी। अध्याय देखेंपवित्र बाइबल5 दाऊद ने याबेश गिलाद के लोगों के पास दूत भेजे। इन दूतों ने याबेश के लोगों को दाऊद का सन्देश दिया “यहोवा तुमको आशीर्वाद दे, क्योंकि तुम लोगों ने अपने स्वामी शाऊल के प्रति, उसकी दग्ध अस्थियों को दफनाकर, दया दिखाई है। अध्याय देखेंHindi Holy Bible5 और दाऊद को यह समाचार मिला, कि जिन्होंने शाऊल को मिट्टी दी वे गिलाद के याबेश नगर के लोग हैं। तब दाऊद ने दूतों से गिलाद के याबेश के लोगों के पास यह कहला भेजा, कि यहोवा की आशिष तुम पर हो, क्योंकि तुम ने अपने प्रभु शाऊल पर यह कृपा करके उसको मिट्टी दी। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)5 अत: दाऊद ने याबेश-गिलआद के नागरिकों के पास दूतों के हाथ यह सन्देश भेजा : ‘तुमने अपने स्वामी शाऊल के साथ दयापूर्ण व्यवहार किया। तुमने उनको दफनाया। अत: प्रभु तुम्हारे इस कार्य के लिए तुम्हें आशिष दे। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)5 तब दाऊद ने दूतों से गिलाद के याबेश के लोगों के पास यह कहला भेजा, “यहोवा की आशीष तुम पर हो, क्योंकि तुम ने अपने प्रभु शाऊल पर यह कृपा करके उसको मिट्टी दी। अध्याय देखेंसरल हिन्दी बाइबल5 दावीद ने याबेश-गिलआदवासियो को अपने संदेशवाहकों द्वारा यह संदेश प्रेषित किया, “आप पर याहवेह की विशेष कृपादृष्टि बने रहे, क्योंकि आपने अपने स्वामी शाऊल के प्रति निष्ठा प्रदर्शित करते हुए उनकी अंत्येष्टि की है. अध्याय देखें |