2 शमूएल 18:19 - इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 201919 तब सादोक के पुत्र अहीमास ने कहा, “मुझे दौड़कर राजा को यह समाचार देने दे, कि यहोवा ने न्याय करके तुझे तेरे शत्रुओं के हाथ से बचाया है।” अध्याय देखेंपवित्र बाइबल19 सादोक के पुत्र अहीमास ने योआब से कहा, “मुझे अब दौड़ जाने दो और राजा दाऊद को सूचना पहुँचाने दो। मैं उससे कहूँगा कि यहोवा ने उन्हें उनके शत्रुओं के हाथ से मुक्त कर दिया है।” अध्याय देखेंHindi Holy Bible19 और सादोक के पुत्र अहीमास ने कहा, मुझे दौड़कर राजा को यह समाचार देने दे, कि यहोवा ने न्याय करके तुझे तेरे शत्रुओं के हाथ से बचाया है। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)19 सादोक के पुत्र अहीमास ने योआब से कहा, ‘मैं दौड़कर महाराज के पास यह समाचार ले जाऊंगा कि प्रभु ने उन्हें उनके शत्रुओं के हाथ से मुक्त कर दिया।’ अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)19 तब सादोक के पुत्र अहीमास ने कहा, “मुझे दौड़कर राजा को यह समाचार देने दे कि यहोवा ने न्याय करके तुझे तेरे शत्रुओं के हाथ से बचाया है।” अध्याय देखेंसरल हिन्दी बाइबल19 यह सब होने पर सादोक के पुत्र अहीमाज़ ने विचार किया, “मैं दौड़कर राजा को यह संदेश दूंगा कि याहवेह ने उन्हें उनके शत्रुओं के सामर्थ्य से छुड़ाया है.” अध्याय देखें |