2 शमूएल 15:3 - इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 20193 तब अबशालोम उससे कहता था, “सुन, तेरा पक्ष तो ठीक और न्याय का है; परन्तु राजा की ओर से तेरी सुननेवाला कोई नहीं है।” अध्याय देखेंपवित्र बाइबल3 तब अबशालोम उन व्यक्तियों से कहा करता, “देखो, जो तुम कह रहे हो वह शुभ और उचित है किन्तु राजा दाऊद तुम्हारी एक नहीं सुनेगा।” अध्याय देखेंHindi Holy Bible3 और वह कहता था, कि तेरा दास इस्राएल के फुलाने गोत्र का है। तब अबशालोम उस से कहता था, कि सुन, तेरा पक्ष तो ठीक और न्याय का है; परन्तु राजा की ओर से तेरी सुनने वाला कोई नहीं है। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)3 अबशालोम उससे कहता, ‘देखो, तुम्हारा मुकदमा उचित और न्याय-संगत है। परन्तु राजा की ओर से तुम्हारी बात को सुनने वाला कोई नहीं है।’ अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)3 तब अबशालोम उससे कहता था, “सुन, तेरा पक्ष तो ठीक और न्याय का है; परन्तु राजा की ओर से तेरी सुननेवाला कोई नहीं है।” अध्याय देखेंसरल हिन्दी बाइबल3 तब अबशालोम उसे सलाह देता था, “देखो, तुम्हारी विनती पूरी तरह सटीक और सही है, मगर राजा द्वारा ऐसा कोई अधिकारी नियुक्त नहीं किया है, कि तुम्हारी विनती पर विचार किया जा सके.” अध्याय देखें |