Biblia Todo Logo
ऑनलाइन बाइबिल

- विज्ञापनों -




2 थिस्सलुनीकियों 3:15 - इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019

15 तो भी उसे बैरी मत समझो पर भाई जानकर चिताओ।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबल

15 किन्तु उसके साथ शत्रु जैसा व्यवहार मत करो बल्कि भाई के समान उसे चेताओ।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

Hindi Holy Bible

15 तौभी उसे बैरी मत समझो पर भाई जानकर चिताओ॥

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

15 फिर भी आप उसके साथ शत्रु-जैसा व्‍यवहार नहीं करें, बल्‍कि उसे भाई अथवा बहिन की तरह समझायें।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

15 तौभी उसे बैरी मत समझो, पर भाई जानकर चिताओ।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

नवीन हिंदी बाइबल

15 फिर भी उसे शत्रु मत समझो, बल्कि एक भाई के समान उसे समझाओ।

अध्याय देखें प्रतिलिपि




2 थिस्सलुनीकियों 3:15
17 क्रॉस रेफरेंस  

किसी पाखण्डी को एक दो बार समझा बुझाकर उससे अलग रह।


और हे भाइयों, हम तुम्हें समझाते हैं, कि जो ठीक चाल नहीं चलते, उनको समझाओ, निरुत्साहित को प्रोत्साहित करो, निर्बलों को सम्भालो, सब की ओर सहनशीलता दिखाओ।


शरीर के विनाश के लिये शैतान को सौंपा जाए, ताकि उसकी आत्मा प्रभु यीशु के दिन में उद्धार पाए।


मैं तुम्हें लज्जित करने के लिये ये बातें नहीं लिखता, परन्तु अपने प्रिय बालक जानकर तुम्हें चिताता हूँ।


हे भाइयों, यदि कोई मनुष्य किसी अपराध में पकड़ा जाए, तो तुम जो आत्मिक हो, नम्रता के साथ ऐसे को सम्भालो, और अपनी भी देख-रेख करो, कि तुम भी परीक्षा में न पड़ो।


जैसे सोने का नत्थ और कुन्दन का जेवर अच्छा लगता है, वैसे ही माननेवाले के कान में बुद्धिमान की डाँट भी अच्छी लगती है।


बुद्धिमान को शिक्षा दे, वह अधिक बुद्धिमान होगा; धर्मी को चिता दे, वह अपनी विद्या बढ़ाएगा।


“यदि तेरा भाई तेरे विरुद्ध अपराध करे, तो जा और अकेले में बातचीत करके उसे समझा; यदि वह तेरी सुने तो तूने अपने भाई को पा लिया।


इस कारण मैं तुम्हारे पीठ पीछे ये बातें लिखता हूँ, कि उपस्थित होकर मुझे उस अधिकार के अनुसार जिसे प्रभु ने बिगाड़ने के लिये नहीं पर बनाने के लिये मुझे दिया है, कड़ाई से कुछ करना न पड़े।


क्योंकि यदि मैं उस अधिकार के विषय में और भी घमण्ड दिखाऊँ, जो प्रभु ने तुम्हारे बिगाड़ने के लिये नहीं पर बनाने के लिये हमें दिया है, तो लज्जित न होऊँगा।


धर्मी मुझ को मारे तो यह करुणा मानी जाएगी, और वह मुझे ताड़ना दे, तो यह मेरे सिर पर का तेल ठहरेगा; मेरा सिर उससे इन्कार न करेगा। दुष्ट लोगों के बुरे कामों के विरुद्ध मैं निरन्तर प्रार्थना करता रहूँगा।


हे भाइयों, हम तुम्हें अपने प्रभु यीशु मसीह के नाम से आज्ञा देते हैं; कि हर एक ऐसे भाई से अलग रहो, जो आलस्य में रहता है, और जो शिक्षा तुम ने हम से पाई उसके अनुसार नहीं करता।


और तुम, हे भाइयों, भलाई करने में साहस न छोड़ो।


हमारे पर का पालन करें:

विज्ञापनों


विज्ञापनों