Biblia Todo Logo
ऑनलाइन बाइबिल
- विज्ञापनों -




2 तीमुथियुस 4:13 - इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019

13 जो बागा मैं त्रोआस में करपुस के यहाँ छोड़ आया हूँ, जब तू आए, तो उसे और पुस्तकें विशेष करके चर्मपत्रों को लेते आना।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबल

13 जब तू आये, तो उस कोट को, जिसे मैं त्रोआस में करपुस के घर छोड़ आया था, ले आना। मेरी पुस्तकों, विशेष कर चर्म-पत्रों को भी ले आना।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

Hindi Holy Bible

13 जो बागा मैं त्रोआस में करपुस के यहां छोड़ आया हूं, जब तू आए, तो उसे और पुस्तकें विशेष करके चर्मपत्रों को लेते आना।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

13 आते समय मेरा लबादा, जिसे मैंने त्रोआस बन्‍दरगाह में करपुस के यहाँ छोड़ दिया था, और मेरी पुस्‍तकें, विशेषकर मेरे चर्मपत्र लेते आना।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

13 जो बागा मैं त्रोआस में करपुस के यहाँ छोड़ आया हूँ, जब तू आए तो उसे और पुस्तकें विशेष करके चर्मपत्रों को लेते आना।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

नवीन हिंदी बाइबल

13 जब तू आए तो जिस चोगे को मैं त्रोआस में करपुस के यहाँ छोड़ आया था, उसे और साथ ही पुस्तकों, विशेषकर चर्म-पत्रों को भी लेते आना।

अध्याय देखें प्रतिलिपि




2 तीमुथियुस 4:13
7 क्रॉस रेफरेंस  

और यदि कोई तुझ पर मुकद्दमा करके तेरा कुर्ता लेना चाहे, तो उसे अंगरखा भी ले लेने दे।


इसलिए त्रोआस से जहाज खोलकर हम सीधे सुमात्राके और दूसरे दिन नियापुलिस में आए।


अतः वे मूसिया से होकर त्रोआस में आए।


वे विशेष करके इस बात का शोक करते थे, जो उसने कही थी, कि तुम मेरा मुँह फिर न देखोगे। और उन्होंने उसे जहाज तक पहुँचाया।


हम इस घड़ी तक भूखे प्यासे और नंगे हैं, और घूसे खाते हैं और मारे-मारे फिरते हैं;


परिश्रम और कष्ट में; बार बार जागते रहने में; भूख-प्यास में; बार बार उपवास करने में; जाड़े में; उघाड़े रहने में।


हमारे पर का पालन करें:

विज्ञापनों


विज्ञापनों