2 तीमुथियुस 1:13 - इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 201913 जो खरी बातें तूने मुझसे सुनी हैं उनको उस विश्वास और प्रेम के साथ जो मसीह यीशु में है, अपना आदर्श बनाकर रख। अध्याय देखेंपवित्र बाइबल13 उस उत्तम शिक्षा को जिसे तूने मुझसे यीशु मसीह में प्राप्त होने वाले विश्वास और प्रेम के साथ सुना है तू जो सिखाता है उसका आदर्श वही उत्तम शिक्षा है। अध्याय देखेंHindi Holy Bible13 जो खरी बातें तू ने मुझ से सुनी हैं उन को उस विश्वास और प्रेम के साथ जो मसीह यीशु में है, अपना आदर्श बनाकर रख। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)13 जो हितकारी उपदेश तुम को मुझ से मिला, उसे अपना मापदण्ड मान लो और येशु मसीह की संगति के विश्वास तथा प्रेम में दृढ़ बने रहो। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)13 जो खरी बातें तू ने मुझ से सुनी हैं उनको उस विश्वास और प्रेम के साथ, जो मसीह यीशु में है, अपना आदर्श बनाकर रख। अध्याय देखेंनवीन हिंदी बाइबल13 जो खरे वचन तूने मुझसे सुने हैं उन्हें उस विश्वास और प्रेम के साथ जो मसीह यीशु में है, अपना आदर्श बनाए रख। अध्याय देखें |