Biblia Todo Logo
ऑनलाइन बाइबिल
- विज्ञापनों -




2 कुरिन्थियों 11:19 - इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019

19 तुम तो समझदार होकर आनन्द से मूर्खों की सह लेते हो।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबल

19 फिर तो मैं भी गर्व करूँगा। और फिर तुम तो इतने समझदार हो कि मूर्खों की बातें प्रसन्नता के साथ सह लेते हो।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

Hindi Holy Bible

19 तुम तो समझदार होकर आनन्द से मूर्खों की सह लेते हो।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

19 समझदार होने के नाते आप लोग नासमझ लोगों का व्‍यवहार खुशी से सहते हैं।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

19 तुम तो समझदार होकर आनन्द से मूर्खों की सह लेते हो।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

नवीन हिंदी बाइबल

19 तुम इतने बुद्धिमान हो कि आनंद से मूर्खों की सह लेते हो।

अध्याय देखें प्रतिलिपि




2 कुरिन्थियों 11:19
5 क्रॉस रेफरेंस  

मैं बुद्धिमान जानकर, तुम से कहता हूँ: जो मैं कहता हूँ, उसे तुम परखो।


हम मसीह के लिये मूर्ख हैं; परन्तु तुम मसीह में बुद्धिमान हो; हम निर्बल हैं परन्तु तुम बलवान हो। तुम आदर पाते हो, परन्तु हम निरादर होते हैं।


अब मूरतों के सामने बलि की हुई वस्तुओं के विषय में हम जानते हैं, कि हम सब को ज्ञान है: ज्ञान घमण्ड उत्पन्न करता है, परन्तु प्रेम से उन्नति होती है।


मैं तेरे काम, और तेरे परिश्रम, और तेरे धीरज को जानता हूँ; और यह भी कि तू बुरे लोगों को तो देख नहीं सकता; और जो अपने आपको प्रेरित कहते हैं, और हैं नहीं, उन्हें तूने परखकर झूठा पाया।


तू जो कहता है, कि मैं धनी हूँ, और धनवान हो गया हूँ, और मुझे किसी वस्तु की घटी नहीं, और यह नहीं जानता, कि तू अभागा और तुच्छ और कंगाल और अंधा, और नंगा है, (होशे 12:8)


हमारे पर का पालन करें:

विज्ञापनों


विज्ञापनों