2 इतिहास 34:18 - इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 201918 फिर शापान मंत्री ने राजा को यह भी बता दिया कि हिल्किय्याह याजक ने मुझे एक पुस्तक दी है; तब शापान ने उसमें से राजा को पढ़कर सुनाया। अध्याय देखेंपवित्र बाइबल18 तब शापान ने राजा योशिय्याह से कहा, “याजक हिल्किय्याह ने मुझे एक पुस्तक दी है।” तब शापान ने पुस्तक से पढ़ा। जब वह पढ़ रहा था, तब वह राजा के सामने था। अध्याय देखेंHindi Holy Bible18 फिर शापान मंत्री ने राजा को यह भी बता दिया कि हिल्किय्याह याजक ने मुझे एक पुस्तक दी है तब शपान ने उस में से राजा को पढ़ कर सुनाया। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)18 तत्पश्चात् महासहायक शाफान ने राजा योशियाह को बताया, ‘पुरोहित हिल्कियाह ने मुझे यह पुस्तक दी है।’ उसने राजा के सम्मुख पुस्तक को पढ़ा। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)18 फिर शापान मंत्री ने राजा को यह भी बता दिया कि हिल्किय्याह याजक ने मुझे एक पुस्तक दी है; तब शापान ने उसमें से राजा को पढ़कर सुनाया। अध्याय देखेंसरल हिन्दी बाइबल18 इसके अलावा लेखक शापान ने राजा को सूचित किया, “पुरोहित हिलकियाह ने मुझे एक पुस्तक दी है.” तब शापान ने राजा के सामने उस पुस्तक में से पढ़ा. अध्याय देखें |