2 इतिहास 31:12 - इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 201912 तब लोगों ने उठाई हुई भेंटें, दशमांश और पवित्र की हुई वस्तुएँ, सच्चाई से पहुँचाईं और उनके मुख्य अधिकारी कोनन्याह नामक एक लेवीय था दूसरा उसका भाई शिमी था; अध्याय देखेंपवित्र बाइबल12 तब याजक भेंटें दशमांश और अन्य वस्तुएं लाए जो केवल यहोवा को दी जानी थीं। वे सभी संग्रह की गई चीज़ें मन्दिर के भण्डारगृहों में रख दी गईं। लेवीवंशी कोनन्याह सभी संग्रह की गई चीजों का अधीक्षक था। शिमी उन चीज़ों का उपाधीक्षक था। शिमी कोनन्याह का भाई था। अध्याय देखेंHindi Holy Bible12 तब लोगों ने उठाई हुई भेंटें, दशमांश और पवित्र की हुई वस्तुएं, सच्चाई से पहुंचाई और उनके मुख्य अधिकारी तो कोनन्याह नाम एक लेवीय और दूसरा उसका भाई शिमी नायब था। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)12 इस्राएली लोग सच्चाई से प्रभु को दशमांश तथा उसके लिए अलग की गई पवित्र वस्तुएँ भेंट में चढ़ाने लगे। इस भेंट की देखभाल करनेवाला मुख्य अधिकारी कोनन्याह था। वह लेवीय उप-पुरोहित था। उसका सहायक उसका भाई शिमई था। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)12 तब लोगों ने उठाई हुई भेंटें, दशमांश और पवित्र की हुई वस्तुएँ, सच्चाई से पहुँचाईं और उनका मुख्य अधिकारी कोनन्याह नामक एक लेवीय था, दूसरा उसका भाई शिमी था; अध्याय देखेंसरल हिन्दी बाइबल12 प्रजा बड़ी विश्वासयोग्यता से दान, दसवां अंश और पवित्र वस्तुएं लेकर आती थी. इनका अधिकारी था लेवी केनानियाह और उसका सहायक था उसका भाई शिमेई. अध्याय देखें |