2 इतिहास 28:14 - इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 201914 तब उन हथियार-बन्दों ने बन्दियों और लूट को हाकिमों और सारी सभा के सामने छोड़ दिया। अध्याय देखेंपवित्र बाइबल14 इसलिए सैनिकों ने बन्दियों और कीमती चीज़ों को उन प्रमुखों और इस्राएल के लोगों को दे दिया। अध्याय देखेंHindi Holy Bible14 तब उन हथियार बन्धों ने बन्धुओं और लूट को हाकिमों और सारी सभा के साम्हने छोड़ दिया। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)14 अत: सशस्त्र सैनिकों ने उच्चाधिकारियों और जनता के सामने अपने बन्दियों को छोड़ दिया। उन्होंने लूट भी वहीं छोड़ दी। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)14 तब उन हथियारबन्दों ने बन्दियों और लूट को हाकिमों और सारी सभा के सामने छोड़ दिया। अध्याय देखेंसरल हिन्दी बाइबल14 तब योद्धाओं ने लूट की सामग्री और बंदियों को अधिकारियों और सारी सभा के सामने लाकर छोड़ दिया. अध्याय देखें |
तब जिन पुरुषों के नाम ऊपर लिखे हैं, उन्होंने उठकर बन्दियों को ले लिया, और लूट में से सब नंगे लोगों को कपड़े, और जूतियाँ पहनाईं; और खाना खिलाया, और पानी पिलाया, और तेल मला; और तब निर्बल लोगों को गदहों पर चढ़ाकर, यरीहो को जो खजूर का नगर कहलाता है, उनके भाइयों के पास पहुँचा दिया। तब वे सामरिया को लौट आए।