Biblia Todo Logo
ऑनलाइन बाइबिल
- विज्ञापनों -




2 इतिहास 2:13 - इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019

13 इसलिए अब मैं एक बुद्धिमान और समझदार पुरुष को, अर्थात् हूराम-अबी को भेजता हूँ,

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबल

13 मैं तुम्हारे पास एक कुशल कारीगर भेंजूँगा। उसे विभिन्न प्रकार की बहुत सी कलाओं की जानकारी है। उसका नाम हूराम— अबी है।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

Hindi Holy Bible

13 इसलिये अब मैं एक बुद्धिमान और समझदार पुरुष को, अर्थात हूराम-अबी को भेजता हूँ,

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

13 ‘मैंने आपके पास एक कुशल कारीगर भेजा है। वह समझदार है। उसका नाम है हूराम-अबी।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

13 इसलिये अब मैं एक बुद्धिमान और समझदार पुरुष को, अर्थात् हूराम–अबी को भेजता हूँ,

अध्याय देखें प्रतिलिपि

सरल हिन्दी बाइबल

13 “अब मैं हुराम-आबी नामक एक निपुण व्यक्ति को भेज रहा हूं,

अध्याय देखें प्रतिलिपि




2 इतिहास 2:13
5 क्रॉस रेफरेंस  

फिर राजा सुलैमान ने सोर से हूराम को बुलवा भेजा।


फिर हीराम ने यह भी लिखा, “धन्य है इस्राएल का परमेश्वर यहोवा, जो आकाश और पृथ्वी का सृजनहार है, और उसने दाऊद राजा को एक बुद्धिमान, चतुर और समझदार पुत्र दिया है, ताकि वह यहोवा का एक भवन और अपना राजभवन भी बनाए।


जो एक दान-वंशी स्त्री का बेटा है, और उसका पिता सोर का था। वह सोने, चाँदी, पीतल, लोहे, पत्थर, लकड़ी, बैंगनी और नीले और लाल और सूक्ष्म सन के कपड़े का काम, और सब प्रकार की नक्काशी को जानता और सब भाँति की कारीगरी बना सकता है: इसलिए तेरे चतुर मनुष्यों के संग, और मेरे प्रभु तेरे पिता दाऊद के चतुर मनुष्यों के संग, उसको भी काम मिले।


इसलिए अब तू मेरे पास एक ऐसा मनुष्य भेज दे, जो सोने, चाँदी, पीतल, लोहे और बैंगनी, लाल और नीले कपड़े की कारीगरी में निपुण हो और नक्काशी भी जानता हो, कि वह मेरे पिता दाऊद के ठहराए हुए निपुण मनुष्यों के साथ होकर जो मेरे पास यहूदा और यरूशलेम में रहते हैं, काम करे।


फिर हूराम-अबी ने हण्डों, फावड़ियों, काँटों और इनके सब सामान को यहोवा के भवन के लिये राजा सुलैमान की आज्ञा से झलकाए हुए पीतल के बनवाए।


हमारे पर का पालन करें:

विज्ञापनों


विज्ञापनों