2 इतिहास 13:5 - इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 20195 क्या तुम को न जानना चाहिए, कि इस्राएल के परमेश्वर यहोवा ने नमक वाली वाचा बाँधकर दाऊद को और उसके वंश को इस्राएल का राज्य सदा के लिये दे दिया है। अध्याय देखेंपवित्र बाइबल5 तुम लोगों को जानना चाहिये कि यहोवा, इस्राएल के प्ररमेश्वर ने दाऊद और उसकी सन्तानों को इस्राएल का राजा होने का अधिकार सदैव के लिये दिया है। यहोवा ने दाऊद को यह अधिकार नमकवाली वाचा के साथ दिया। अध्याय देखेंHindi Holy Bible5 क्या तुम को न जानना चाहिए, कि इस्राएल के परमेश्वर यहोवा ने लोनवाली वाचा बान्ध कर दाऊद को और उसके वंश को इस्राएल का राज्य सदा के लिये दे दिया है। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)5 क्या तुम्हें यह बात नहीं मालूम है कि इस्राएली राष्ट्र के प्रभु परमेश्वर ने अलंघनीय विधान के माध्यम से इस्राएल देश का राज्य दाऊद और उसके राजवंशों को सदा सर्वदा के लिए दिया है? अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)5 क्या तुम को न जानना चाहिए कि इस्राएल के परमेश्वर यहोवा ने नमकवाली वाचा बाँधकर दाऊद को और उसके वंश को इस्राएल का राज्य सदा के लिये दे दिया है। अध्याय देखेंसरल हिन्दी बाइबल5 क्या तुम्हें यह मालूम नहीं कि याहवेह इस्राएल के परमेश्वर ने नमक की वाचा के द्वारा दावीद और उनके पुत्रों को इस्राएल पर हमेशा के लिए शासन दिया है? अध्याय देखें |
इसलिए अब हे इस्राएल के परमेश्वर यहोवा, इस वचन को भी पूरा कर, जो तूने अपने दास मेरे पिता दाऊद को दिया था, ‘तेरे कुल में मेरे सामने इस्राएल की गद्दी पर विराजनेवाले सदा बने रहेंगे, यह हो कि जैसे तू अपने को मेरे सम्मुख जानकर चलता रहा, वैसे ही तेरे वंश के लोग अपनी चाल चलन में ऐसी चौकसी करें, कि मेरी व्यवस्था पर चलें।’