1 शमूएल 9:23 - इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 201923 फिर शमूएल ने रसोइये से कहा, “जो टुकड़ा मैंने तुझे देकर, अपने पास रख छोड़ने को कहा था, उसे ले आ।” अध्याय देखेंपवित्र बाइबल23 शमूएल ने रसोइये से कहा, “वह माँस लाओ जो मैंने तुम्हें दिया था। यह वह भाग है जिसे मैंने तुमसे सुरक्षित रखने के लिये कहा था।” अध्याय देखेंHindi Holy Bible23 फिर शमूएल ने रसोइथे से कहा, जो टुकड़ा मैं ने तुझे देकर, अपने पास रख छोड़ने को कहा था, उसे ले आ। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)23 शमूएल ने रसोइए से कहा, ‘माँस का वह हिस्सा लाओ, जिसके विषय में मैंने तुमसे कहा था कि उसको अलग रख देना।’ अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)23 फिर शमूएल ने रसोइये से कहा, “जो टुकड़ा मैं ने तुझे देकर, अपने पास रख छोड़ने को कहा था, उसे ले आ।” अध्याय देखेंसरल हिन्दी बाइबल23 और फिर शमुएल ने रसोइए को आदेश दिया, “व्यंजन का वह विशेष अंश, जिसे मैंने तुम्हें अलग रखने का आदेश दिया था, यहां ले आओ.” अध्याय देखें |