1 शमूएल 30:4 - इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 20194 तब दाऊद और वे लोग जो उसके साथ थे चिल्लाकर इतना रोए, कि फिर उनमें रोने की शक्ति न रही। अध्याय देखेंपवित्र बाइबल4 दाऊद और उसकी सेना के अन्य लोग जोर से तब तक रोते रहे जब तक वे कमजोरी के कारण रोने के लायक नहीं रह गये। अध्याय देखेंHindi Holy Bible4 तब दाऊद और वे लोग जो उसके साथ थे चिल्लाकर इतना रोए, कि फिर उन में रोने की शक्ति न रही। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)4 दाऊद और उसके साथ के सैनिक उच्च स्वर में रो पड़े। वे इतना रोए कि उनमें रोने की शक्ति नहीं रही! अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)4 तब दाऊद और वे लोग जो उसके साथ थे चिल्लाकर इतना रोए कि फिर उनमें रोने की शक्ति न रही। अध्याय देखेंसरल हिन्दी बाइबल4 यह देख दावीद और उनके साथी ऊंची आवाज में उस समय तक रोते रहे, जब तक उनमें रोने के लिए बल ही बाकी न रह गया. अध्याय देखें |