1 शमूएल 28:13 - इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 201913 राजा ने उससे कहा, “मत डर; तुझे क्या देख पड़ता है?” स्त्री ने शाऊल से कहा, “मुझे एक देवता पृथ्वी में से चढ़ता हुआ दिखाई पड़ता है।” अध्याय देखेंपवित्र बाइबल13 राजा ने स्त्री से कहा, “तुम डरो नहीं! तुम क्या देख रही हो?” उस स्त्री ने कहा, “मैं एक आत्मा को जमीन से निकल कर आती देख रही हूँ।” अध्याय देखेंHindi Holy Bible13 राजा ने उससे कहा, मत डर; तुझे क्या देख पड़ता है? स्त्री ने शाऊल से कहा, मुझे एक देवता पृथ्वी में से चढ़ता हुआ दिखाई पड़ता है। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)13 राजा शाऊल ने कहा, ‘मत डरो! तुम्हें क्या दिखाई दे रहा है?’ स्त्री ने शाऊल से कहा, ‘मैं एक देवता को धरती से ऊपर आते देख रही हूं’ अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)13 राजा ने उससे कहा, “मत डर; तुझे क्या देख पड़ता है?” स्त्री ने शाऊल से कहा, “मुझे एक देवता पृथ्वी में से चढ़ता हुआ दिखाई पड़ता है।” अध्याय देखेंसरल हिन्दी बाइबल13 “डरो मत!” राजा ने उसे आश्वासन दिया और पूछा, “तुम क्या देखती हो?” “मुझे भूमि में से एक दिव्य आकृति ऊपर आती हुई दिखाई दे रही है.” अध्याय देखें |