1 शमूएल 24:2 - इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 20192 तब शाऊल समस्त इस्राएलियों में से तीन हजार को छाँटकर दाऊद और उसके जनों को ‘जंगली बकरों की चट्टानों’ पर खोजने गया। अध्याय देखेंपवित्र बाइबल2 इसलिये शाऊल ने पूरे इस्राएल में से तीन हजार लोगों को चुना। शाऊल ने इन व्यक्तियों को साथ लिया और दाऊद तथा उसके लोगों की खोज आरम्भ की। उन्होंने “जंगली बकरियों की चट्टान” के समीप खोजा। अध्याय देखेंHindi Holy Bible2 तब शाऊल समस्त इस्राएलियों में से तीन हजार को छांटकर दाऊद और उसके जनों को बनैले बकरों की चट्टानों पर खोजने गया। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)2 अत: शाऊल ने तीन हजार सैनिक लिये। ये समस्त इस्राएली सेना से चुने गए थे। तत्पश्चात् वह दाऊद और उसके सैनिकों की खोज में उस क्षेत्र में गया जो ‘जंगली बकरों की चट्टान’ के पूर्व दिशा में है। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)2 तब शाऊल समस्त इस्राएलियों में से तीन हज़ार को छाँटकर दाऊद और उसके जनों को ‘बनैले बकरों की चट्टानों’ पर खोजने गया। अध्याय देखेंसरल हिन्दी बाइबल2 शाऊल ने इस्राएली सेना में से तीन हज़ार सर्वोत्तम सैनिक लेकर पहाड़ी बकरों की चट्टानों के पूर्व में दावीद की खोज करनी शुरू कर दी. अध्याय देखें |