Biblia Todo Logo
ऑनलाइन बाइबिल

- विज्ञापनों -




1 शमूएल 23:29 - इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019

29 वहाँ से दाऊद चढ़कर एनगदी के गढ़ों में रहने लगा।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबल

29 दाऊद ने माओन की मरूभूमि को छोड़ा और एनगदी के समीप के किले में गया।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

Hindi Holy Bible

29 वहां से दाऊद चढ़कर एनगदी के गढ़ों में रहने लगा॥

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

29 दाऊद वहां से एनगदी के किलों में चढ़ गया और उनमें रहने लगा।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

29 वहाँ से दाऊद चढ़कर एनगदी के गढ़ों में रहने लगा।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

सरल हिन्दी बाइबल

29 दावीद ने वह क्षेत्र छोड़ दिया, और जाकर एन-गेदी के गढ़ों में रहने लगे.

अध्याय देखें प्रतिलिपि




1 शमूएल 23:29
8 क्रॉस रेफरेंस  

तब लोगों ने आकर यहोशापात को बता दिया, “ताल के पार से एदोम देश की ओर से एक बड़ी भीड़ तुझ पर चढ़ाई कर रही है; और देख, वह हसासोन्तामार तक जो एनगदी भी कहलाता है, पहुँच गई है।”


निबशान, नमक का नगर और एनगदी, ये छः नगर हैं और इनके गाँव भी हैं।


ताल के तट पर मछुए खड़े रहेंगे, और एनगदी से लेकर एनएगलैम तक वे जाल फैलाए जाएँगे, और उन्हें महासागर की सी भाँति-भाँति की अनगिनत मछलियाँ मिलेंगी।


मेरा प्रेमी मेरे लिये मेंहदी के फूलों के गुच्छे के समान है, जो एनगदी की दाख की बारियों में होता है। वर


जब शाऊल पलिश्तियों का पीछा करके लौटा, तब उसको यह समाचार मिला, कि दाऊद एनगदी के जंगल में है।


वहाँ से वे लौटकर एन्मिशपात को आए, जो कादेश भी कहलाता है, और अमालेकियों के सारे देश को, और उन एमोरियों को भी जीत लिया, जो हसासोन्तामार में रहते थे।


यह सुन शाऊल दाऊद का पीछा छोड़कर पलिश्तियों का सामना करने को चला; इस कारण उस स्थान का नाम सेलाहम्म-हलकोत पड़ा।


तब दाऊद ने शाऊल से ऐसी ही शपथ खाई। तब शाऊल अपने घर चला गया; और दाऊद अपने जनों समेत गढ़ों में चला गया।


हमारे पर का पालन करें:

विज्ञापनों


विज्ञापनों