1 शमूएल 20:23 - इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 201923 और उस बात के विषय जिसकी चर्चा मैंने और तूने आपस में की है, यहोवा मेरे और तेरे मध्य में सदा रहे।” अध्याय देखेंपवित्र बाइबल23 तुम्हारे और मेरे बीच की इस सन्धि को याद रखो। यहोवा सदैव के लिये हमारा साक्षी है!” अध्याय देखेंHindi Holy Bible23 और उस बात के विषय जिसकी चर्चा मैं ने और तू ने आपस में की है, यहोवा मेरे और तेरे मध्य में सदा रहे॥ अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)23 जो बातें मैंने और तुमने कही हैं, देखो, उनके विषय में प्रभु मेरा और तुम्हारा साक्षी सदा रहेगा।’ अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)23 और उस बात के विषय जिसकी चर्चा मैं ने और तू ने आपस में की है, यहोवा मेरे और तेरे मध्य में सदा रहे।” अध्याय देखेंसरल हिन्दी बाइबल23 जिस विषय पर हम दोनों के बीच चर्चा हुई है, उसका सदा-सर्वदा के लिए याहवेह हमारे गवाह हैं.” अध्याय देखें |