1 शमूएल 20:19 - इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 201919 और तू तीन दिन के बीतने पर तुरन्त आना, और उस स्थान पर जाकर जहाँ तू उस काम के दिन छिपा था, अर्थात् एजेल नामक पत्थर के पास रहना। अध्याय देखेंपवित्र बाइबल19 तीसरे दिन उसी स्थान पर जाओ जहाँ तुम इस परेशानी के प्रारम्भ होने के समय छिपे थे। उस पहाड़ी की बगल में प्रतीक्षा करो। अध्याय देखेंHindi Holy Bible19 और तू तीन दिन के बीतने पर तुरन्त आना, और उस स्थान पर जा कर जहां तू उस काम के दिन छिपा था, अर्थात एजेल नाम पत्थर के पास रहना। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)19 तीसरे दिन तुम्हारी अनुपस्थिति पर अधिक ध्यान दिया जाएगा। इसलिए तुम उसी स्थान को चले जाना जहां तुम उस घटना के दिन छिपे थे। तुम वहां पत्थर के ढेर के पास रहना। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)19 और तू तीन दिन के बीतने पर तुरन्त आना, और उस स्थान पर जाकर जहाँ तू उस काम के दिन छिपा था, अर्थात् एजेल नाम पत्थर के पास रहना। अध्याय देखेंसरल हिन्दी बाइबल19 परसों शीघ्र ही उस स्थान पर, पत्थरों के ढेर के पीछे छिप जाना, जहां तुम पहले भी छिपे थे. तुम वहीं ठहरे रहना. अध्याय देखें |