1 शमूएल 14:48 - इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 201948 फिर उसने वीरता करके अमालेकियों को जीता, और इस्राएलियों को लूटनेवालों के हाथ से छुड़ाया। अध्याय देखेंपवित्र बाइबल48 शाऊल बहुत वीर था। उसने अमालेकियों को हराया। शाऊल ने इस्राएल को उसके उन शत्रुओं से बचाया जो इस्राएल के लोगों से उनकी सम्पत्ति छीन लेना चाहते थे। अध्याय देखेंHindi Holy Bible48 फिर उसने वीरता करके अमालेकियों को जीता, और इस्राएलियों को लूटने वालों के हाथ से छुड़ाया॥ अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)48 उसने वीरतापूर्ण कार्य किये। उसने अमालेकी जाति को पराजित किया, और उसके लुटेरे हाथों से इस्राएली राष्ट्र को मुक्त किया। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)48 फिर उसने वीरता करके अमालेकियों को जीता, और इस्राएलियों को लूटनेवालों के हाथ से छुड़ाया। अध्याय देखेंसरल हिन्दी बाइबल48 उन्होंने अमालेकियों को मार गिराया और इस्राएल को उसके शत्रुओं से छुड़ौती प्रदान की. अध्याय देखें |