1 शमूएल 14:26 - इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 201926 जब लोग वन में आए तब क्या देखा, कि मधु टपक रहा है, तो भी शपथ के डर के मारे कोई अपना हाथ अपने मुँह तक न ले गया। अध्याय देखेंHindi Holy Bible26 जब लोग वन में आए तब क्या देखा, कि मधु टपक रहा है, तौभी शपथ के डर के मारे कोई अपना हाथ अपने मुंह तक न ले गया। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)26 सैनिक मधु के छत्तों के पास आए। यद्यपि मधु-मक्खियाँ उड़ गई थीं तो भी किसी ने शपथ के भय के कारण अपने मुँह में मधु नहीं डाला। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)26 जब लोग वन में आए तब क्या देखा कि मधु टपक रहा है, तौभी शपथ के डर के मारे कोई अपना हाथ अपने मुँह तक न ले गया। अध्याय देखेंसरल हिन्दी बाइबल26 जब सैनिक वन में आगे बढ़ रहे थे वहां शहद बहा चला जा रहा था, मगर किसी ने शहद नहीं खाया क्योंकि उन पर शपथ का भय छाया हुआ था. अध्याय देखें |