1 शमूएल 14:25 - इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 201925 और सब लोग किसी वन में पहुँचे, जहाँ भूमि पर मधु पड़ा हुआ था। अध्याय देखेंपवित्र बाइबल25-26 युद्ध के कारण लोग जंगलों में चले गए। उन्होंने वहाँ भूमि पर पड़ा एक शहद का छत्ता देखा। इस्राएली उस स्थान पर आए जहाँ शहद का छत्ता था। लोग भूखे थे, किन्तु उन्होंने तनिक भी शहद नहीं पिया। वे उस प्रतिज्ञा को तोड़ने से भयभीत थे। अध्याय देखेंHindi Holy Bible25 और सब लोग किसी वन में पहुंचे, जहां भूमि पर मधु पड़ा हुआ था। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)25 मैदान में मधु के छत्ते पड़े थे। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)25 और सब लोग किसी वन में पहुँचे, जहाँ भूमि पर मधु पड़ा हुआ था। अध्याय देखेंसरल हिन्दी बाइबल25 सेना वन में प्रवेश कर चुकी थी और वहां भूमि पर शहद का छत्ता पड़ा हुआ था. अध्याय देखें |