1 शमूएल 13:10 - इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 201910 जैसे ही वह होमबलि को चढ़ा चुका, तो क्या देखता है कि शमूएल आ पहुँचा; और शाऊल उससे मिलने और नमस्कार करने को निकला। अध्याय देखेंपवित्र बाइबल10 ज्योंही शाऊल ने बलि भेंट चढ़ानी समाप्त की, शमूएल आ गया। शाऊल उससे मिलने गया। अध्याय देखेंHindi Holy Bible10 ज्योंही वह होमबलि को चढ़ा चुका, तो क्या देखता है कि शमूएल आ पहुंचा; और शाऊल उस से मिलने और नमस्कार करने को निकला। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)10 उसने अग्नि-बलि चढ़ाना समाप्त ही किया कि शमूएल आया। शाऊल उससे भेंट करने तथा उसका अभिवादन करने के लिए बाहर गया। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)10 ज्योंही वह होमबलि को चढ़ा चुका, तो क्या देखता है कि शमूएल आ पहुँचा; और शाऊल उससे मिलने और नमस्कार करने को निकला। अध्याय देखेंसरल हिन्दी बाइबल10 ठीक जैसे ही उन्होंने होमबलि चढ़ाना खत्म किया ही था, शमुएल वहां आ पहुंचे. शाऊल उनसे भेंटकरने तथा उनका अभिवंदन करने उनके निकट गए. अध्याय देखें |