1 शमूएल 11:6 - इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 20196 यह सन्देश सुनते ही शाऊल पर परमेश्वर का आत्मा बल से उतरा, और उसका कोप बहुत भड़क उठा। अध्याय देखेंपवित्र बाइबल6 शाऊल ने उनकी बातें सुनीं। तब परमेश्वर की आत्मा शाऊल पर जल्दी से उतरी। शाऊल अत्यन क्रोधित हुआ। अध्याय देखेंHindi Holy Bible6 यह सन्देश सुनते ही शाऊल पर परमेश्वर का आत्मा बल से उतरा, और उसका कोप बहुत भड़क उठा। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)6 जब शाऊल ने ये बातें सुनीं तब उसकी क्रोधाग्नि भभक उठी। प्रभु का आत्मा अति वेग से उस पर उतरा। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)6 यह सन्देश सुनते ही शाऊल पर परमेश्वर का आत्मा बल से उतरा, और उसका कोप बहुत भड़क उठा। अध्याय देखेंसरल हिन्दी बाइबल6 यह सुनना था कि शाऊल पर परमेश्वर का आत्मा बड़ी सामर्थ्य में तीव्र गति से उतरा. उनका क्रोध बहुत भयंकर तरीके से फूट गया. अध्याय देखें |