1 शमूएल 1:8 - इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 20198 इसलिए उसके पति एल्काना ने उससे कहा, “हे हन्ना, तू क्यों रोती है? और खाना क्यों नहीं खाती? और तेरा मन क्यों उदास है? क्या तेरे लिये मैं दस बेटों से भी अच्छा नहीं हूँ?” अध्याय देखेंपवित्र बाइबल8 उसके पति एलकाना ने उस से कहा, “हन्ना, तुम रो क्यों रही हो? तुम खाना क्यों नहीं खाती? तुम दुःखी क्यों हो? मैं, तुम्हारा पति, तुम्हारा हूँ। तुम्हें सोचना चाहिए कि मैं तुम्हारे लिए तुम्हारे दस पुत्रों से अच्छा हूँ।” अध्याय देखेंHindi Holy Bible8 इसलिये उसके पति एल्काना ने उस से कहा, हे हन्ना, तू क्यों रोती है? और खाना क्यों नहीं खाती? और मेरा मन क्यों उदास है? क्या तेरे लिये मैं दस बेटों से भी अच्छा नहीं हूं? अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)8 उसका पति एलकानाह उससे पूछता, ‘हन्नाह, तुम क्यों रो रही हो? तुमने भोजन क्यों नहीं किया? क्यों तुम्हारा हृदय दु:खी है? क्या मैं तुम्हारे लिए दस पुत्रों से बढ़कर नहीं हूँ?’ अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)8 इसलिये उसके पति एल्काना ने उससे कहा, “हे हन्ना, तू क्यों रोती है? और खाना क्यों नहीं खाती? और तेरा मन क्यों उदास है? क्या तेरे लिये मैं दस बेटों से भी अच्छा नहीं हूँ?” अध्याय देखेंसरल हिन्दी बाइबल8 यह देख उसके प्रति एलकाना ने उससे कहा, “हन्नाह, तुम क्यों रो रही हो? तुमने भोजन क्यों छोड़ रखा है? इतनी दुःखी क्यों हो रही हो? क्या मैं तुम्हारे लिए दस पुत्रों से बढ़कर नहीं हूं?” अध्याय देखें |