1 शमूएल 1:26 - इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 201926 तब हन्ना ने कहा, “हे मेरे प्रभु, तेरे जीवन की शपथ, हे मेरे प्रभु, मैं वही स्त्री हूँ जो तेरे पास यहीं खड़ी होकर यहोवा से प्रार्थना करती थी। अध्याय देखेंपवित्र बाइबल26 हन्ना ने एली से कहा, “महोदय, क्षमा करें। मैं वही स्त्री हूँ जो यहोवा से प्रार्थना करते हुए आप के पास खड़ी थी। मैं वचन देती हूँ कि मैं सत्य कह रही हूँ। अध्याय देखेंHindi Holy Bible26 तब हन्ना ने कहा, हे मेरे प्रभु, तेरे जीवन की शपथ, हे मेरे प्रभु, मैं वही स्त्री हूं जो तेरे पास यहीं खड़ी हो कर यहोवा से प्रार्थना करती थी। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)26 हन्नाह ने कहा, ‘हे मेरे स्वामी, आपके जीवन की सौगन्ध! मेरे स्वामी, मैं वही स्त्री हूँ जिसने यहाँ, आपके पास खड़ी होकर प्रभु से प्रार्थना की थी। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)26 तब हन्ना ने कहा, “हे मेरे प्रभु, तेरे जीवन की शपथ, हे मेरे प्रभु, मैं वही स्त्री हूँ जो तेरे पास यहीं खड़ी होकर यहोवा से प्रार्थना करती थी। अध्याय देखेंसरल हिन्दी बाइबल26 हन्नाह ने एली से कहा, “मेरे स्वामी, आपके जीवन की शपथ, मैं वही स्त्री हूं, जो आपकी उपस्थिति में एक दिन याहवेह से प्रार्थना कर रही थी. अध्याय देखें |