1 शमूएल 1:17 - इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 201917 एली ने कहा, “कुशल से चली जा; इस्राएल का परमेश्वर तुझे मन चाहा वर दे।” (मर. 5:34) अध्याय देखेंपवित्र बाइबल17 एली ने उत्तर दिया, “शान्तिपूर्वक जाओ। इस्राएल का परमेश्वर तुम्हें वह दे, जो तुमने मांगा है।” अध्याय देखेंHindi Holy Bible17 एली ने कहा, कुशल से चली जा; इस्राएल का परमेश्वर तुझे मन चाहा वर दे। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)17 एली ने कहा, ‘शान्ति से जाओ! जो मांग तुमने इस्राएल के परमेश्वर से की है, वह तुम्हें प्रदान करे।’ अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)17 एली ने कहा, “कुशल से चली जा; इस्राएल का परमेश्वर तुझे मन चाहा वर दे।” अध्याय देखेंसरल हिन्दी बाइबल17 इस पर एली ने उससे कहा, “शांति में यहां से विदा हो. इस्राएल के परमेश्वर तुम्हारी अभिलाषित इच्छा पूरी करें.” अध्याय देखें |