1 राजाओं 8:59 - इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 201959 और मेरी ये बातें जिनकी मैंने यहोवा के सामने विनती की है, वह दिन और रात हमारे परमेश्वर यहोवा के मन में बनी रहें, और जैसी प्रतिदिन आवश्यकता हो वैसा ही वह अपने दास का और अपनी प्रजा इस्राएल का भी न्याय किया करे, अध्याय देखेंपवित्र बाइबल59 मैं आशा करता हूँ कि यहोवा हमारा परमेश्वर सदैव इस प्रार्थना को और जिन वस्तुओं की मैंने याचना की है, याद रखेगा। मैं प्रार्थना करता हूँ कि यहोवा अपने सेवक राजा और अपने लोग इस्राएल के लिये ये सब कुछ करेगा। मैं प्रार्थना करता हूँ कि वह प्रतिदिन यह करेगा। अध्याय देखेंHindi Holy Bible59 और मेरी ये बातें जिनकी मैं ने यहोवा के साम्हने बिनती की है, वह दिन और रात हमारे परमेश्वर यहोवा के मन में बनी रहें, और जैसा दिन दिन प्रयोजन हो वैसा ही वह अपने दास का और अपनी प्रजा इस्राएल का भी न्याय किया करे, अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)59 प्रभु के सम्मुख प्रस्तुत मेरी प्रार्थना और विनती के शब्द, रात-दिन हमारे प्रभु परमेश्वर के समीप उपस्थित रहें। वह हमारी दिन-प्रतिदिन की आवश्यकता के अनुसार अपने सेवक और अपने निज लोग इस्राएलियों का न्याय करे; अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)59 और मेरी ये बातें जिनकी मैं ने यहोवा के सामने विनती की है, वह दिन और रात हमारे परमेश्वर यहोवा के मन में बनी रहें, और जैसी दिन प्रतिदिन की आवश्यकता हो वैसा ही वह अपने दास का और अपनी प्रजा इस्राएल का भी न्याय किया करे, अध्याय देखेंसरल हिन्दी बाइबल59 मेरे ये शब्द, जिन्हें मैंने याहवेह तक अपनी विनती करने के लिए इस्तेमाल किया है, रात-दिन याहवेह, हमारे परमेश्वर के निकट बने रहें और दिन की आवश्यकता के अनुसार वह अपने सेवक और अपनी प्रजा इस्राएल के पक्ष में अपना निर्णय दें, अध्याय देखें |