Biblia Todo Logo
ऑनलाइन बाइबिल
- विज्ञापनों -




1 राजाओं 6:4 - इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019

4 फिर उसने भवन में चौखट सहित जालीदार खिड़कियाँ बनाईं।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबल

4 मन्दिर में संकरी खिड़कियाँ थीं। ये खिड़कियाँ बाहर की ओर संकरी और भीतर की ओर चौड़ी थीं।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

Hindi Holy Bible

4 फिर उसने भवन में स्थिर झिलमिलीदार खिड़कियां बनाईं।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

4 सुलेमान ने भवन में जालीदार खिड़कियां भी बनाईं।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

4 फिर उसने भवन में चौखट सहित जालीदार खिड़कियाँ बनाईं।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

सरल हिन्दी बाइबल

4 शलोमोन ने भवन की खिड़कियां आकर्षक जालीदार बनाईं थी.

अध्याय देखें प्रतिलिपि




1 राजाओं 6:4
6 क्रॉस रेफरेंस  

और भवन के मन्दिर के सामने के ओसारे की लम्बाई बीस हाथ की थी, अर्थात् भवन की चौड़ाई के बराबर थी, और ओसारे की चौड़ाई जो भवन के सामने थी, वह दस हाथ की थी।


तीनों मंजिलों में कड़ियाँ धरी गईं, और तीनों में खिड़कियाँ आमने-सामने बनीं।


मेरा प्रेमी चिकारे या जवान हिरन के समान है। देखो, वह हमारी दीवार के पीछे खड़ा है, और खिड़कियों की ओर ताक रहा है, और झंझरी में से देख रहा है।


पहरेवाली कोठरियों में, और फाटक के भीतर चारों ओर कोठरियों के बीच के खम्भे के बीच-बीच में झिलमिलीदार खिड़कियाँ थी, और खम्भों के ओसारे में भी वैसी ही थी; और फाटक के भीतर के चारों ओर खिड़कियाँ थीं; और हर एक खम्भे पर खजूर के पेड़ खुदे हुए थे।


तब उसने डेवढ़ियों और झिलमिलीदार खिड़कियों, और आस-पास की तीनों मंजिल के छज्जों को मापा जो डेवढ़ी के सामने थे, और चारों ओर उनकी तख्‍ता बन्दी हुई थी; और भूमि से खिड़कियों तक और खिड़कियों के आस-पास सब कहीं तख्ताबंदी हुई थी।


ओसारे के दोनों ओर झिलमिलीदार खिड़कियाँ थीं और खजूर के पेड़ खुदे थे; और भवन की बाहरी कोठरियाँ और मोटी-मोटी धरनें भी थीं।


हमारे पर का पालन करें:

विज्ञापनों


विज्ञापनों