1 राजाओं 4:28 - इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 201928 घोड़ों और वेग चलनेवाले घोड़ों के लिये जौ और पुआल जहाँ प्रयोजन होता था वहाँ आज्ञा के अनुसार एक-एक जन पहुँचाया करता था। अध्याय देखेंपवित्र बाइबल28 जनपद प्रशासक राजा को रथों के घोड़ों और सवारी के घोड़ों के लिये पर्याप्त चारा और जौ भी देते थे। हर एक व्यक्ति इस अन्न को निश्चित स्थान पर लाता था। अध्याय देखेंHindi Holy Bible28 और घोड़ों और वेग चलने वाले घोड़ों के लिये जव और पुआल जहां प्रयोजन पड़ता था वहां आज्ञा के अनुसार एक एक जन पहुंचाया करता था। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)28 वे अपने-अपने दायित्व के अनुसार, जहां आवश्यकता होती थी वहां घोड़ों और वेगवान अश्वों के लिए जौ और चारे की व्यवस्था भी करते थे। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)28 घोड़ों और वेग चलनेवाले घोड़ों के लिये जौ और पुआल जहाँ प्रयोजन होता था वहाँ आज्ञा के अनुसार एक एक जन पहुँचाया करता था। अध्याय देखेंसरल हिन्दी बाइबल28 घोड़ों और तेज चलनेवाले घोड़ों के भोजन के लिए जौ और चारे का इंतजाम करना भी इन्हीं की जवाबदारी थी. वे ज़रूरत के अनुसार ये सब पूरा कर देते थे. अध्याय देखें |